3जी रोमिंग: टीडीसैट की सुनवाई स्थगित - Zee News हिंदी

3जी रोमिंग: टीडीसैट की सुनवाई स्थगित


नई दिल्ली : दूरसंचार विवाद निवारण और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने सोमवार को 3जी रोमिंग मामले की सुनवाई 17 जनवरी तक स्थगित कर दी। दूरंसचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों के बीच हुए गोपनीय समझौते की एक प्रति मांगी है, जिस कारण सुनवाई स्थगित की गई।

 

दूरसंचार विभाग ने कहा है कि लाइसेंसधारी होने के कारण उसे समझौते की एक प्रति मिलनी चाहिए जिसे पहले ही भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सौंपा जा चुका है।

 

इससे पहले इस माह दूरसंचार विभाग ने इस मामले में टीडीसैट के क्षेत्राधिकार को चुनौती दी थी और कहा था कि न्यायाधिकरण उस याचिका को स्वीकार नहीं कर सकता जो लाइसेंसे की शर्तो में बदलाव करता है। अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने कहा कि दोनों मामलों पर 17 जनवरी को सुनवाई होगी। इसमें दूरसंचार विभाग को लाइसेंस की प्रति देने और टीडीसैट के क्षेत्राधिकार पर सवाल उठाने का मुद्दा शामिल है।

 

पिछले वर्ष भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने उन क्षेत्र में 3जी रोमिंग सेवा देने के लिए एक समझौता किया था जहां उनके पास 3जी स्पेक्ट्रम नहीं है। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने कम्पनियों से इस समझौते को रद्द करने को कहा था। विभाग ने कहा था कि इन कंपनियों के बीच रोमिंग समझौता गैरकानूनी है और इससे राजस्व का भारी नुकसान होगा। कंपनियों ने दूरसंचार विभाग के आदेश को चुनौती देने के लिए न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 17:40

comments powered by Disqus