‘3जी रोमिंग समझौता खत्म करें एयरटेल, वोडाफोन’

‘3जी रोमिंग समझौता खत्म करें एयरटेल, वोडाफोन’

‘3जी रोमिंग समझौता खत्म करें एयरटेल, वोडाफोन’ नई दिल्ली : सरकार ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल को अपने सर्किल से बाहर 3जी रोमिंग सेवाएं तीन दिन के भीतर बंद करने का आज आदेश दिया और नियमों का उल्लंघन करने के लिए वोडाफोन एवं आइडिया सेल्युलर पर भारी जुर्माना लगाया।

अधिकारियों ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने 3जी सेवा रोमिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए वोडाफोन पर 550 करोड़ रुपये और आइडिया पर 300 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।

दूरसंचार विभाग के इस नोटिस से एक दिन पहले कल दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी एकल जज की पीठ के उस आदेश को दरकिनार कर दिया था जिसमें भारती एयरटेल को अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ 3जी अंतर-सर्किल रोमिंग सुविधा जारी रखने की अनुमति दी गई थी।

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘यह (नोटिस) जारी किया गया है और दो कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।’
उन्होंने यह भी कहा कि जहां एयरटेल को 3जी रोमिंग सेवाएं 24 घंटे के भीतर बंद करने को कहा गया है, वहीं अन्य दो कंपनियों को 3 दिन के भीतर रोमिंग समझौते के तहत 3जी सेवाएं बंद करने को कहा गया है। इन तीन कंपनियों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 21:38

comments powered by Disqus