3जी विवाद: वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया की याचिकाएं टीडीसैट को भेजीं

3जी विवाद: वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया की याचिकाएं टीडीसैट को भेजीं

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने दूरसंचार विभाग के आदेश के खिलाफ वोडाफोन, भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर द्वारा दायर अलग अलग याचिकाओं को दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट के पास आज भेज दिया। दूरसंचार विभाग ने इन कंपनियों को अपने लाइसेंस सर्किलों से बाहर अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ गठजोड़ के तहत एक सर्किल से दूसरे सर्किल में 3जी रोमिंग सेवा बंद करने को कहा था।

न्यायमूर्ति वीके जैन ने कहा, अदालत को सूचित किया गया है कि दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) अब काम कर रहा है और इसलिए इन याचिकाओं को उसके पास स्थानांतरित किया जाता है। अदालत ने कहा कि ‘अंतरिम आदेश’ अगर कोई हैं तो वे न्यायाधिकरण द्वारा इन मामलों की सुनवाई शुरू करने तक जारी रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 20:55

comments powered by Disqus