Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 20:21
नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हिंदुजा समूह की बीपीओ इकाई हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 से 4,000 नियुक्तियां करने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती से उसके लिए इस क्षेत्र में काफी अवसर हैं। इसके अलावा कंपनी ने कनाडा और लंदन में भी केंद्र खोलने की योजना बनाई है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पार्था डे सरकार ने कहा, ‘नियुक्ति गतिविधियां अच्छी रही हैं। पिछले साल हमने 4,000 लोग जोड़े। इस साल भी यही रुख जारी रहेगा। इस साल हम 3,000 से 4,000 लोग जोड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती से बीपीओ क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है और हिंदुजा ग्लोबल सर्विसेज (एचजीएस) के ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पिछले छह माह में कंपनी ने 10 से 12 ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी ने हाल में जमैका में केंद्र खोला है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 20:21