4.5 लाख लोगों के पासवर्ड हैक हुए : याहू

4.5 लाख लोगों के पासवर्ड हैक हुए : याहू

नई दिल्ली: इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी याहू ने कहा है कि बुधवार को करीब 4.5 लाख लोगों के खाते और पासवर्ड के ब्यौरे हैक कर लिए गए।

याहू ने एक बयान में कहा, ‘ हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि याहू कंट्रिब्यूटर नेटवर्क से एक पुरानी फाइल 11 जुलाई को हैक कर ली गई। इस फाइल में करीब 4,50,000 लोगों के नाम और पासवर्ड थे।’

याहू के दुनियाभर में 29.8 करोड़ उपयोक्ता हैं और कंपनी ने माना है कि याहू के 5 प्रतिशत से कम लीक किए गए खातों के वैध पासवर्ड थे। हालांकि, यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि इनमें भारत में स्थित लोगों के खाते व पासवर्ड प्रभावित हुए या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 22:21

comments powered by Disqus