4.6 फीसदी की दर से बढ़ेगी LNG की मांग

4.6 फीसदी की दर से बढ़ेगी LNG की मांग

दुबई : अगले 15 साल तक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की मांग सालाना 4.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यहां एक कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, गैस बाजार में एलएनजी की मांग सबसे तेजी से बढ़ रही है। अगले 15 साल तक एलएनजी की मांग में सालाना 4.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका (मेना) में क्षेत्र में ही प्राकृतिक गैस की मांग 2011 से 2017 के दौरान 20 प्रतिशत या 79 अरब घन मीटर बढ़ेगी। आईईए का कहना है कि इस मांग को पूरा करने के लिए एलएनजी के वैश्विक कारोबार में बुनियादी ढांचे मसलन भंडारण टैंक, टर्मिनल, टैंकरों आदि के विस्तार की जरूरत होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 13:35

comments powered by Disqus