4 अप्रैल को लॉन्च होनेवाले फेसबुक के स्मार्ट फोन का फीचर्स लीक!-HTC First: Facebook phone likely to be launched Thursday

4 अप्रैल को लॉन्च होनेवाले फेसबुक के स्मार्ट फोन का फीचर्स लीक!

4 अप्रैल को लॉन्च होनेवाले फेसबुक के स्मार्ट फोन का फीचर्स लीक!ज़ी न्यूज ब्यूरो

ऑनलाइन मीडिया में ऐसी खबरें आ रही है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 4 अप्रैल को अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लगातार खबरें आ रही थीं कि सोशल नेटवर्किंग साइट्‍स कंपनी फेसबुक अपना स्मार्ट फोन लांच करने वाली है। फेसबुक ने पिछले हफ्ते मीडिया के सामने कहा था कि वे 4 अप्रैल को एंड्राइड का नया रूप देखें।

खबरों के मुताबिक कंपनी ने कहा कि वह 4 अप्रैल को वैली सिटी के मेनलो पार्क में स्थित मेन कैम्पस में अपने मोबाइल को लांच करेगी। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट फोन का नाम ओपेरा यूएल होगा।

खबरों के मुताबिक 4 अप्रैल को फेसबुक इस स्मार्ट फोन की घोषणा करने वाली थी, लेकिन लांच होने से पहले ही फेसबुक फोन की तस्वीरें लीक हो गईं।

ईवीलिक्स ने फेसबुक फोन तस्वीर दी है। उसका दावा है कि इस स्मार्ट फोन का नाम एचटीसी फर्स्ट होगा। बताया जा रहा है कि यह एंड्राइल का जबर्दस्त कस्माइज वर्जन होगा। इसकी तकनीकी चर्चा में यह खबर है कि 4.3 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट फोन ड्यूल कोर क्वॉलकम स्नैप ड्रेगन प्रोसेसर पर चलेगा।

खबरों में दावा यह भी किया गया है कि 720 पी विडियोज को सपोर्ट करेगा। इसमें 5 मैगापिक्सल का कैमरा, 1 जीबी रैम, एंड्राइड 4.1 (जैली बिन) के साथ एचटीसी सेंस 4.5 और फेसबुक का नाम जुड़ा होगा।

(तस्वीर के लिए साभार @evleaks)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 19:40

comments powered by Disqus