Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 07:39
चेन्नई : एसी और व्यावसायिक रेफ्रिजरेटर बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार इस साल नए उत्पादों के विकास तथा ब्रांड के प्रचार पर 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
ब्लू स्टार के अध्यक्ष :एसी और रेफ्रिजरेशन, बी त्यागराजन ने कहा, ‘अनुसंधान एवं विकास पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं विज्ञापन और विपणन पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।’ उन्होंने बताया कि कंपनी का रूम एसी कारोबार 2011 में 29 प्रतिशत बढ़ा है। त्यागराजन ने कहा कि कंपनी की योजना विस्तार के लिए टियर एक और टियर दो शहरों का लक्ष्य करने की है।
उन्होंने कहा, ‘हम आक्रामक तरीके से ग्रामीण बाजार में उतरने जा रहे हैं। हम अपनी मौजूदगी बढ़ाएंगे।’ कंपनी के उपाध्यक्ष सी पी मुकुंदन मेनन ने कहा, ‘कंपनी इस साल 60 और स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 13:16