Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 10:08

मुंबई : विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 42 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार सुधारों की रफ्तार तेज करेगी। इससे बाजार की धारणा को बल मिला।
डेरिवेटिव खंड में निपटान के अंतिम दिन सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 85.60 अंक चढ़ा था। शुरुआती कारोबार में यह 42.24 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,010 अंक पर खुला। बिजली, धातु और टिकाउ उपभोक्ता कंपनियों के शेयर लाभ में थे। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.40 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 5,154.30 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 10:08