Last Updated: Friday, September 14, 2012, 17:20

मुंबई : डीजल की कीमतें बढ़ाने के सरकार के निर्णय और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नयी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दिए जाने से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में आज लगातार आठवें दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 443 अंक उछल गया।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 443.11 अंक की बढ़त के साथ 18,464.27 अंक पर बंद हुआ। इस साल संवेदी सूचकांक में यह किसी एक दिन में सबसे अधिक तेजी है। इससे पहले, सेंसेक्स 29 जून को 439.22 अंक चढ़ा था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.30 अंक मजबूत होकर 5,577.65 अंक पर पहुंच गया।
डीलरों ने कहा कि अगस्त में मुद्रास्फीति अनुमान से अधिक 7.55 प्रतिशत रहने के बावजूद बाजार में धारणा सकारात्मक बनी रही। मुद्रास्फीति में तेजी से अगले सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करने से परहेज कर सकता है। फेडरल रिजर्व द्वारा नयी मात्रात्मक ढील :क्यूई: योजना पेश किए जाने का भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।
सरकार ने कल डीजल की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी और सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति प्रति वर्ष प्रति परिवार छह पर सीमित कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 17:20