Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 04:53
मुंबई : कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली के चलते बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 48 अंक से अधिक मजबूत हुआ। बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 48.32 अंक चढ़कर 17,270.46 अंक रहा। बीते दो सत्रों में इसमें 375 अंक से अधिक की गिरावट आई थी।
आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल तथा पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में सुधार देखने को मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 15.10 अंक सुधरकर 5,249.50 अंक रहा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 10:27