'4जी के लिए 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आबंटित होगा' - Zee News हिंदी

'4जी के लिए 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आबंटित होगा'



नई दिल्ली : मंत्रियों के एक अधिकार प्राप्त समूह ने चौथी पीढ़ी या 4जी दूरसंचार सेवाओं के लिए 700 मेगाहट्र्ज बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित करने का फैसला किया है।

 

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा, मंत्रियां के समूह के पास चार मुद्दे आए थे। इनमें से तीन का निपटान पूरी तरह कर दिया गया। 700 मेगाहट्र्ज बैंड स्पेक्ट्रम के मुद्दे को निपटा दिया गया है।

 

700 मेगाहट्र्ज बैंड स्पेक्ट्रम को काफी दक्ष माना जाता है और इससे सरकार को पिछले साल 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से प्राप्त राशि की तुलना में अधिक राजस्व मिल सकता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पहले इस स्पेक्ट्रम पर अपना दावा किया था। सिब्बल ने कहा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अब इस स्पेक्ट्रम को छोड़ने की सहमति दे दी है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियां का कहना है कि 700 मेगाहट्र्ज बैंड में सेवाएं शुरू करने को वायरलेस ब्राडबैंड स्पेक्ट्रम की सेवाओं की तुलना में करीब 50 फीसद ही निवेश करने की जरूरत होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 22:46

comments powered by Disqus