4जी ग्राहकों को वॉयस कॉल सेवा देगी एयरटेल

4जी ग्राहकों को वॉयस कॉल सेवा देगी एयरटेल

बार्सिलोना : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह भारत में अपने 4जी ग्राहकों को शीघ्र ही वायस काल सेवा देगी।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि वह अपने मौजूदा जीएसएम नेटवर्क के जरिए ही यह सेवा देगी।

कंपनी ने पुणे में अपने 4जी ग्राहकों को वायस काल सेवा के लिए नोकिया सीमेंस नेटवर्क को चुना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 23:14

comments powered by Disqus