4जी सेवा देने की तैयारी में रिलायंस जियो

4जी सेवा देने की तैयारी में रिलायंस जियो

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड (आरजेआईएल) महत्वाकांक्षी 4जी सेवाओं को पेश करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। कंपनी ने इसके लिए प्रौद्योगिकी भागीदारों और उपकरण विनिर्माताओं के साथ करार को अंतिम रूप दे दिए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 2012-13 की सालाना रिपोर्ट में कहा है, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक इकाई रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड (आरजेआईएल) अखिल भारतीय स्तर पर विश्वसनीय और तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।’ रिपोर्ट में इसकी कोई तारीख नहीं बतायी गयी है। अंबानी ने कहा है कि आरजेआईएल (पूर्व में इन्फोटेल ब्राडबैंड सर्विसेज) ने अखिल भारतीय परियोजना के लिए ढांचागत जरूरत की योजना को पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘आरजेआईएल ने प्रौद्योगिकी भागीदारों, सेवा प्रदाताओं, बुनियादी ढांचा प्रदाताओं, एप्लिकेशंस भागीदारों, उपकरण विनिर्माताओं तथा परियोजना के अन्य रणनीतिक भागीदारों के साथ महत्वपूर्ण करार पूरा कर लिया है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 20:50

comments powered by Disqus