4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल : सिब्बल

4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल : सिब्बल

4जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल : सिब्बलनई दिल्ली: सरकार ने कहा कि वह चौथी पीढ़ी की 4जी प्रौद्योगिकी के जरिए उच्च गति की इंटरनेट सेवाओं की पेशकश के लिए 700 मेगाहर्ड्ज बैंड में स्पेक्ट्रम नीलामी अगले साल करेगी।

मोबाइल हैंडसेटों के लिए विशेष अवशोषण दर (एसएआर) मापने के वास्ते देश के पहले लैब के उद्घाटन के दौरान दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि हम हर हाल में 2014 में 700 बैंड की नीलामी करने जा रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि 700 मेगाहट्र्ज बैंड का दायरा 698 मेगाहर्ड्ज से 806 मेगाहर्ड्ज के बीच है और अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा इसकी पहचान दूरसंचार सेवाओं के लिए की गई है।

सिब्बल ने कहा कि हमने देश में एक लैब स्थापित किया है ताकि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकीरणों के लिए मोबाइल फोन का परीक्षण यहां किया जा सके। उन्होंने कहा कि देशभर में इस तरह के और लैब स्थापित किए जाएंगे।

ढाई करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह लैब 800 मेगाहर्ड्ज, 900 मेगाहर्ड्ज 1800 मेगाहर्डज और 2100 मेगाहट्र्ज के फ्रिक्वेंसी बैंड में सीडीएमए, जीएसएम 2जी और 3जी मोबाइल हैंडसेटों के लिए एसएआर मापने में सक्षम है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 15:12

comments powered by Disqus