5.5% से अधिक रहेगी GDP वृद्धि : वित्त मंत्रालय, CSO underestimates GDP; growth likely to be 5.5%: Fin Min

5.5% से अधिक रहेगी GDP वृद्धि : वित्त मंत्रालय

5.5% से अधिक रहेगी GDP वृद्धि : वित्त मंत्रालयनई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के चालू वित्त वर्ष के आर्थिक वृद्धि के अग्रिम अनुमान को उम्मीद से कम बताते हुए शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलावों के मद्देनजर 2012-13 में आर्थिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत अथवा इससे कुछ अधिक रहेगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है,‘पांच प्रतिशत के अग्रिम वृद्धि अनुमान में संशोधन हो सकता है और अंतिम आंकड़े सरकार के घोषित अनुमान 5.5 प्रतिशत के आसपास या फिर से इससे कुछ ऊपर रह सकते हैं।’
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने वर्ष 2012-13 की आर्थिक वृद्धि के कल जारी अग्रिम अनुमान में 5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। हालांकि, इससे पहले वित्त मंत्रालय ने संसद के शीतकालीन सत्र में पेश मध्यवर्षीय आर्थिक समीक्षा में वर्ष के दौरान 5.7 से 5.9 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है।
रिजर्व बैंक ने भी हाल ही में जारी तीसरी तिमाही समीक्षा में आर्थिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

वित्त मंत्रालय ने सीएसओ के पिछले सात साल के वृद्धि अनुमानों के आंकड़े जारी करते हुये कहा है कि संगठन के अग्रिम अनुमानों में अक्सर बदलाव होता रहा है और अंतिम आंकड़ों में इनमें या तो वृद्धि दर्ज की गई या फिर कभी कम भी रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘सीएसओ के अग्रिम अनुमान नवंबर अथवा दिसंबर 2012 तक के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर हैं। आमतौर पर सीएसओ के आंकड़े तभी सटीक बैठते हैं जब अर्थव्यवस्था एक निश्चित रुझान में आगे बढ़ रही हो, लेकिन बदलाव की स्थिति में यह सही साबित नहीं होते। उदाहरण स्वरुप वर्ष 2008.09 और 2011.12 में सीएसओ के वृद्धि अनुमान अंतिम आंकड़ों की तुलना में उंचे रहे, जबकि इस बार आंकड़े कम करके आंके गए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 22:20

comments powered by Disqus