Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 20:51

नई दिल्ली : पांच किलो के गैस सिलेंडर अब सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होंगे। सरकार ने चार महानगरों और बैंगलूर में परीक्षण के तौर पर इस योजना की शुरूआत को मंजूरी दे दी है। ये गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी के बाजार मूल्य पर उपलब्ध होंगे। देशभर में कुल मिलाकर 47,000 पेट्रोल पंपों में से कंपनियों द्वारा खुद संचालित करीब 1,400 पेट्रोल पंपों पर यह सिलेंडर उपलब्ध होंगे।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बैंगलूर में परीक्षण के तौर पर योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी। सरकार ने यह फैसला उपभोक्ताओं की एक खास श्रेणी को ध्यान में रखते हुये लिया है। स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले अथवा नौकरी के दौरान एक शहर से दूसरे शहर आवाजाही करने वाले एक खास तबके की जरूरतों को देखते हुये यह योजना शुरू की गई है। यह तबका स्थायी गैस कनेक्शन तो नहीं चाहता है, लेकिन अपनी दैनिक जरूरतों के तहत उसे एलपीजी की आवश्यकता होती है।
योजना को ‘एलपीजी का मुक्त व्यापार’ नाम दिया गया है। पहली बार सिलेंडर खरीदने पर उपभोक्ता को अपनी पहचान का कोई सबूत दिखाना होगा। उसे रेगुलेटर और बाजार मूल्य पर सिलेंडर दिया जायेगा।
छोटे सिलेंडर के इस्तेमाल में जोखिम को देखते हुये उपभोक्ता के अनुरोध पर बीमा पॉलिसी भी दी जायेगी। घर पर सिलेंडर इस्तेमाल के दौरान कोई दुर्घटना होने पर जानमाल के नुकसान पर बीमा कवर दिया जायेगा। सिलेंडर लाने ले जाने के दौरान दुर्घटना पर बीमा कवर उपलब्ध नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 20:22