Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 05:30
मुंबई: सेंसेक्स में शामिल 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 20,409.84 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई जिसमें सबसे अधिक नुकसान एसबीआई को हुआ।
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 13,332 करोड़ रुपये घटकर 1,40,131 करोड़ रुपये रह गया। किंगफिशर एयरलाइन्स को दिए गए ऋण और बैंक द्वारा इस कंपनी को और ऋण देने की खबर से एसबीआई का शेयर 8 फीसद टूटा।
सरकारी कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण भी 3,422 करोड़ रुपये घटकर 1,51,304 करोड़ रुपये रह गया, जबकि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,753 करोड़ रुपये घटकर 1,29,989 करोड़ रुपये रहा गया।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण भी 712.84 करोड़ रुपये घटकर 1,22,755.16 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आईटी क्षेत्र की इनफोसिस का बाजार पूंजीकरण 190 करोड़ रुपये घटकर 1,69,239 करोड़ रुपये रह गया।
इन कंपनियों के उलट आरआईएल, टीसीएस, ओएनजीसी, कोल इंडिया और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 11:00