Last Updated: Monday, July 22, 2013, 15:32

नई दिल्ली : आपकी वेतन अथवा दूसरे स्रोतों से सालाना आय यदि पांच लाख रुपए अथवा इससे अधिक है तो आयकर रिटर्न इलेक्ट्रोनिक तरीके से भरनी होगा। इसके लिए देश भर में फैले करीब 7000 प्रशिक्षित एवं पंजीकृत रिटर्न तैयार करने वाले टीआरपी की मदद ली जा सकती है।
आयकर विभाग ने लोगों को रिटर्न भरने में मदद देने के लिये कुछ साल पहले टैक्स रिटर्न प्रिपेयर्स (टीआरपी) योजना शुरू की थी। टीआरपी आयकर विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाणीकृत पेशेवर हैं जो लोगों की कर रिटर्न दाखिल करने में मदद करते हैं। रिटर्न ‘फाइल’ करने की इनकी फीस सरकार ने तय की है जो 250 रपए है।
आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि आम नौकरीपेशा आयकरदाता के लिये रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। कंपनियों और भागीदारी फर्म जिनके खाते आयकर अधिनियम के तहत ऑडिट करने जरूरी होती है उनके लिये रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय है।
कंपनियों के लिये इलेक्ट्रानिक तरीके से रिटर्न भरने को पहले ही अनिवार्य बनाया जा चुका है। केवल आयकर रिटर्न (आईटीआर) फार्म-सात में रिटर्न भरने वालों को इससे छूट दी गई है। उनके लिये इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग अनिवार्य नहीं है। धर्मार्थ न्यास, चरिटेबल ट्रस्ट, स्कूल, कालेज आदि आईटीआर.सात में रिटर्न दाखिल करते हैं।
आयकर विभाग सूत्रों के अनुसार आयकर निर्धारण वर्ष 2013-14 के लिये कोई नये फार्म जारी नहीं किये गये हैं, आईटीआर फार्म ही इस साल के लिये अधिसूचित किये गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 15:32