Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 08:10

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 16 अक्टूबर को ग्राहकों को एक शानदार सौगात देने की पूरी तैयारी कर चुका है। मारुति सुजुकी अपने सबसे पुराने और लोकप्रिय कार अल्टो 800 के नये संस्करण को पेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार अल्टो 800 की बुकिंग शुरू कर दी है।
कंपनी ने अपनी इस शानदार कार के लिए ऑन लाईन बुकिंग की भी सुविधा दी है। जिसके लिए कंपनी ने बाकायदा http://www.marutisuzukialto800.com/ के नाम से वेबसाईट भी बनाई है। आप इस वेबसाइट पर 5 हजार रुपये देकर कार की बुकिंग करा सकते हैं।
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक बजट कार निर्माता के रूप में अपनी छवि बना चुकी है। इसी के तहत कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय कार के नये अवतार को बाजार में पेश करने की सोची है। यह कार बाजार में छह रंगों में उपलब्ध होगी।
कीमत पेट्रोल से चलने वाली मारुति अल्टो 800 की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच होगी जबकि सीएनजी से चलनेवाली मारुति अल्टो 800 की कीमत 3 लाख से 3.5 लाख रुपये के बीच होगी।
माइलेज इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने पेट्रोल वर्जन कार के बारे में यह दावा किया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर चलेगी जबकि सीएनजी वर्जन के 31 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 14:00