Last Updated: Monday, April 23, 2012, 18:02
मुंबई : आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष में 50,000 नई नियुक्तियां करने की घोषणा की है।
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने आज यहां कंपनी के नतीजों की घोषणा के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘टीसीएस चालू वित्त वर्ष में संतुलित वृद्धि हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम चालू वित्त वर्ष में 50,000 नियुक्तियां का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिका और ब्रिटेन के बाजारां में शानदार वृद्धि के चलते टीसीएस विदेशों में नियुक्तियां जारी रखेगी।
टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (वैश्विक मानव संसाधन) अजय मुखर्जी ने कहा, ‘कारोबारी मांग तेज रहने के मद्देनजर हमने प्रशिक्षुओं के लिए 43,600 कैंपस पेशकश की हैं। ये लोग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से हमसे जुड़ेंगे।’ चौथी तिमाही में टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या में शुद्ध 11,832 की बढ़ोतरी हुई और कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2.38 लाख पर पहुंच गई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 23:32