Last Updated: Monday, September 2, 2013, 22:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आपका वेतन यदि प्रति महीने 50 हजार रुपए से कम है तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आपको कार लोन अब नहीं देगा। बैंक ने कथित रूप से क्रेडिट डिफॉल्ट खतरे को कम करने के लिए यह कदम उठाया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने सलाना छह लाख रुपए से कम आय वाले लोगों पर कार लोन की रोक लगाई है। मौजूदा समय में एसबीआई 10.45 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध कराता है। यह ब्याज दर अन्य बैंकों से सबसे कम है।
रिपोर्टों के मुताबिक खराब वृद्धि दर, महंगाई और रुपए में गिरावट को देखते हुए बैंक को आशंका है कि कर्जदार आने वाले समय में लोन चुकता नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नौकरियों की अनिश्चितता ने भी बैंक पर लोन के नियम सख्त करने का दबाव डाला है।
First Published: Monday, September 2, 2013, 22:37