Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 15:34
बैंकॉक: जीवन बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 50,000 बीमा सलाहकारों और 5,500 पूर्णकालिक बीमा परामर्शदाताओं की नियुक्ति करेगी।
कंपनी को अपने काम को सुचारु रूप से चलाने, बढती आवश्यकताओं को पूरा करने तथा छोड़ कर जाने वाले कर्मचारियों की जगह भरने के लिए इतनी बड़ी तादाद में मानव संसाधन की जरूरह है।
रिलायंस लाइफ अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी है। रिलायंस लाइफ के अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक सेवाओं में सुधार के वास्ते अगले महीने सितंबर 2012 तक ही 5,500 पूर्णकालिक सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे।
कंपनी के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक मलय घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रिलायंस लाइफ इन्श्योरेंस इस वित्त वर्ष में 50,000 सलाहकारों को नियुक्त करेगी ताकि काम को देखते हुए कुल मिला कर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हो ।
कंपनी ने ग्राहकों को पालिसी बेचने के बाद भी उनको ग्राहक सेवाएं देते रहने की अपनी नयी पहल की आज औपचारिक शुरूआत की। इसके तहत उसके एजेंट चालू वित्तवर्ष के अंत यानी मार्च 2013 तक कंपनी के 10 लाख ग्राहकों से एक न एक बार जरूरी सम्पर्क करेंगे। यह पहल जापानी कंपनी निप्पन लाइफ के ‘जुट्टो मोट्टो’ यानी (हमेशा के लिए और अधिक सेवा) की धारणा से प्रेरित है। निप्पन लाइफ ने हाल में रिलायंस लाइफ की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 15:34