Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 10:39

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 56 अंक की गिरावट के साथ खुला। आर्थिक सुधारों में देरी से कोषों तथा खुदरा निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स नीचे आया।
पिछले तीन सत्रों में 219 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 56.27 अंक या 0.32 प्रतिशत के और नुकसान के साथ 17,575.44 अंक पर आ गया। धातु, वाहन तथा आईटी कंपनियांे के शेयरों में गिरावट रही। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.95 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,320.65 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 10:39