Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 10:15
मुंबई : एशिया के दूसरे बाजारों में तेजी के रुख से शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ खुला। कल आई तेजी के बाद कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स में यह तेजी आई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कल 215 अंक चढ़ा था। शुरुआती कारोबार में यह 58.66 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,471.62 अंक पर पहुंच गया। आईटी, स्वास्थ्य, टिकाउ उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.55 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ के साथ 5,291.10 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 10:15