Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 11:02
मुंबई: गुरुवार को शेयर बाजार का हाल कुछ ठीक नहीं रहा है और वह खुला भी गिरकर और बंद भी गिरावट के साथ हुआ। रुपये के मजबूती खोने की वजह से लगातार तीसरे दिन बाजार गिरे।
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.53 अंकों की गिरावट के साथ 16,420.05 पर और निफ्टी 9.10 अंकों की गिरावट के साथ 4,965.70 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.04 अंकों की तेजी के साथ 16,515.62 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.35 अंकों की तेजी के साथ 4,984.15 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का रुख मिला जुला रहा। मिडकैप 3.82 अंकों की तेजी के साथ 5,998.32 पर और स्मॉलकैप 15.76 अंकों की गिरावट के साथ 6,454.20 पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 16:39