Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 18:17
नई दिल्ली : बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी अपनी मौजूदा नौकरी से नाखुश हैं और करीब 60 फीसदी का कहना है कि वे एक साल के भीतर किसी नई कंपनी में जाना चाहते हैं। वैश्विक श्रमबल साल्यूशन प्रदाता केली सर्विसेज के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
सर्वेक्षण के अनुसार, 30 फीसदी कर्मचारी लगातार नौकरी छोड़ने के बारे में सोचते हैं, वहीं 60 प्रतिशत एक साल के अंदर किसी दूसरी कंपनी में जाना चाहते हैं।
केली सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक कमल कारंत ने कहा, कर्मचारियों को आर्थिक अनिश्चितता का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे अपने करियर की संभावनाओं को लेकर बेचैन हैं। जब तक कि कंपनियों उन्हें उद्देश्यपूर्ण कार्य और मौके उपलब्ध नहीं कराती हैं, वे नौकरी बदलने को तैयार रहेंगे। एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि नौकरी को लेकर बेचैनी के बावजूद 68 फीसद भारतीय कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी नौकरी से खुश हैं। 30 देश में यह सबसे उंचा आंकड़ा है।
कारंत ने कहा कि हम काफी लोग देखते हैं जो अपनी नौकरी से नाखुश हैं और वे लगातार नए अवसरों की तलाश करते हैं। अन्य लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं लेकिन यदि उन्हें ज्यादा उद्देश्यपूर्ण अवसर न मिले, तो वे वहां से निकलने को तैयार हैं।
यह सर्वेक्षण केली ग्लोबल वर्कफोर्स इंडेक्स पर आधारित है। यह केली सर्विसेज का सालाना सर्वेक्षण होता है। सर्वेक्षण में करीब 30 देशों के 1,70,000 लोगों ने भाग लिया। इनमें भारत के 6,500 कर्मचारी शामिल हैं।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि 57 फीसद कर्मचारी करियर या रोजगार के बारे में निर्णय लेने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 09:46