Last Updated: Monday, April 16, 2012, 04:52
मुंबई: कोषों द्वारा की गई बिकवाली और एशिया के दूसरे बाजारों के कमजोर खुलने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 67 अंक से अधिक कमजोर हुआ।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 67.19 अंक गिरकर 17,027.32 अंक पर खुला। पिछले सत्र में इसमें 238.11 अंक की गिरावट आई थी। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.25 अंक गिरकर 5189.20 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में धातु, वाहन और आईटी क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 10:22