Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 05:08
मुंबई : एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से आज बंबई शेयर बाजार में चार दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला रुक गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 69 अंक की बढ़त के साथ खुला।
पिछले चार सत्रों में 623.17 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 68.79 अंक या 0.44 प्रतिशत सुधरकर 15,448.13 अंक पर खुला। इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.15 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,637.25 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूती से बाजार में मामूली सुधार आया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिक बिकवाली के दबाव में रहे शेयरों में मोलभाव की लिवाली से भी बाजार मजबूत हुआ। बिजली, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस तथा पीएसयू शेयरों में लिवाली देखने को मिली।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 10:38