704 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स - Zee News हिंदी

704 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली: शेयर बाज़ार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 704 अंक गिरकर 16,361 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 210 अंक गिरकर 4,924 पर बंद हुआ.

भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट अमेरिका में मंदी का नतीजा मानी जा रही है. जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाज़ारों में जारी गिरावट और रुपये के अवमूल्यन का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों पर छाया रहा.

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर रहा और बाजार में एक रुपए की कीमत 49 रुपए रही जो 25 महीने में सबसे नीचे है.

कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स दोपहर 2:15 बजे 555 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 16,509.49 अंक पर आ गया. इस दौरान रीयल्टी, मेटल और रिफाइनरी शेयरों में चार प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.

डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बावजूद आईटी शेयर भी बिकवाली की मार के शिकार हुए क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने पर उनका कारोबार प्रभावित हो सकता है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 161.25 अंक टूटकर 5,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी भारी गिरावट का रुख रहा.

 

सेंसेक्स गिरने के अहम कारणों में रुपया का डॉलर के मुकाबले कमजोर होना बताया जा रहा है. रुपया 2 साल के सबसे नीचले स्तर पर आ गया है. बाजार में आज एक डॉलर की कीमत 49 रुपया है.

First Published: Thursday, September 22, 2011, 16:50

comments powered by Disqus