Last Updated: Monday, April 2, 2012, 11:07
मुंबई: सप्ताह का पहला कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स के लिए अच्छा रहा। सेंसेक्स खुलने और बंद होने की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।
सेंसेक्स 74 अंक चढ़कर 17478 और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 5318 पर बंद हुए। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजारों ने सुस्ती दिखाई और सुस्त होकर खुले। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बाजार की मजबूती कम हुई। तकनीकी, आईटी, एफएमसीजी शेयरों में 0.75-0.25 फीसदी की मजबूती आई।
हेल्थकेयर और ऑटो शेयरों में भी हल्की गिरावट आई। दिग्गजों के मुकाबले छोटे और मझौले शेयरों में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 16:38