Last Updated: Friday, March 2, 2012, 04:34
मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की ताजा लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 77 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा को बल मिला।
गुरुवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 168.71 अंक गिरा था। शुरुआती कारोबार में यह 77.42 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,661.39 अंक पर पहुंच गया। वाहन, धातु, बिजली और बैंकिंग शेयरों में तेजी थी।
इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22.20 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,362.25 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के अलावा एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां बढ़त देखने को मिली।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 10:09