‘8 अरब डॉलर का होगा कोल्ड चेन बाजार’

‘8 अरब डॉलर का होगा कोल्ड चेन बाजार’

नई दिल्ली : देश का शीत श्रृंखला :कोल्ड चेन: बाजार 2015 तक दोगुना होकर 8 अरब डालर पर पहुंच जाएगा। यस बैंक द्वारा कराए गए एक अध्ययन के अनुसार इस क्षेत्र में निवेश बढ़ने से इसका बाजार भी तेजी से बढ़ेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का शीत श्रृंखला का बाजार 3 अरब डालर से अधिक है और यह सालाना 11 फीसद की दर से बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश में बढ़ोतरी, मौजूदा सुविधाओं के आधुनिकीकरण, सार्वजनिक निजी भागीदारी में नए उपक्रमांे के गठन से यह बाजार 2015 तक 8 अरब डालर का होगा।

योजना आयोग के सदस्य सौमित्र चौधरी ने यहां पीएचडीसीसीआई के सम्मेलन में कल यह रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया है कि संगठित खुदरा क्षेत्र के आगे बढ़ने और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों में बदलाव से इस क्षेत्र के लिए काफी संभावनाएं हैं। देश में फिलहाल शीत भंडारण क्षमता तीन करोड़ टन है। वहीं देश में नष्ट होने वाले उत्पादनों का सालाना लेनदेन 23 करोड़ डालर का है।

चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शीत श्रृंखला बाजार अन्य क्षेत्रों की तुलना में धीमी गति से बढ़ रहा है और अभी आगे बढ़ने के लिए इस क्षेत्र में काफी कुछ करने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 14:29

comments powered by Disqus