8 कोयला खानों का आवंटन रद्द

8 कोयला खानों का आवंटन रद्द

कोलकाता : कोयला मंत्रालय ने 8 कोयला खानों के लिए आवंटन रद्द करने के पत्र जारी किए हैं। इन कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश अंतर-मंत्रालयी समूह ने की थी।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया,‘सरकार ने एकल कंपनी या संयुक्त रूप से कंपनियों को दी गई कम से कम 8 कोयला खानों के लिए पत्र जारी किए हैं।’आवंटन रद्द होने से ग्रासिम इंडस्ट्रीज, गुजरात अंबुजा सीमेंट, लाफार्ज, इलेक्ट्रोथर्म और केसोराम इंडस्ट्रीज के प्रभावित होने की संभावना है।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि 13 खानों के आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 16:09

comments powered by Disqus