Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 21:24

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि देश को पिछले साल मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन सरकार 12वीं पंचवर्षीय योजना में समावेशी विकास के साथ आठ फीसदी विकास दर हासिल करना चाहती है। संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में उन्होंने कहा कि जैसा कि माननीय राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को पिछले साल मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। फिर भी मैं वित्त मंत्री (पी. चिदम्बरम) के विचार पर भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आर्थिक सुस्ती जारी नहीं रहने वाली है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जहां 12वीं पंचवर्षीय योजना में आठ फीसदी औसत विकास दर हासिल करना है, वहीं मुख्य ध्यान समावेशी विकास पर बना रहेगा।
मनमोहन सिंह ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) जब से सत्ता में आई है तब से संप्रग सरकार ने औसत 7.9 फीसदी आर्थिक विकास दर दिया है।
उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार के कार्यकाल के लिए यह सर्वाधिक विकास दर है। यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के छह साल के कार्यकाल से भी तुलना की जाए, तो उनके कार्यकाल में विकास दर सिर्फ छह फीसदी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 21:24