Last Updated: Friday, September 7, 2012, 17:55

नई दिल्ली: संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दो ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें 18 हजार से अधिक मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई नंबर का प्रयोग किया जा रहा था।
सिब्बल ने वसंती स्टेनली के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएमईआई के संबंध में अप्रैल 2009 में ही निर्देश जारी किए गए थे।
उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि समान आईएमईआई नंबरों वाले असली हैंडसेटों और नकली हैंडसेटों के बीच अंतर कर पाना कठिन है। लेकिन दूरसंचार विभाग गैर कानूनी आईएमईआई तथा विभिन्न मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई के प्रयोग की समस्या के समाधान का पता लगाने क लिए इस मामले की जांच कर रहा है।
सिब्बल ने रामचंद्र खूंटिया के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि ट्राई ने अपनी एक रिपोर्ट डीजल जेनरेटर सेटों के चालू रहने की अवधि आठ घंटा मानते हुए प्रति वर्ष प्रति मोबाइल टावर औसतन 8760 लीटर डीजल के खपत की बात की है। हालांकि ट्राई ने यह भी उल्लेख किया है कि देश में ट्रांससीवर स्टेशनों की संख्या 7.28 लाख है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 17:55