81 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

81 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कोषों तथा खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से 81 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजार में बेहतर रुख के बीच सरकार द्वारा निवेश को प्रोत्साहन देने के उपाय करने की उम्मीद में बाजार में तेजी आई।

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगभग 34 अंक चढ़ा था। शुरुआती कारोबार में यह 81.16 अंक या 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 17,772.24 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 20.75 अंक या 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 5,387.05 अंक पर मजबूत खुला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 09:59

comments powered by Disqus