Last Updated: Friday, May 18, 2012, 11:36
मुंबई: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 82 अंक की मजबूती लेकर 16,153 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.25 अंक की बढ़त के साथ 4.891.50 पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते के कारोबार की बात करें तो निफ्टी में 0.8 फीसदी और सेंसेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में जेट एयरवेज, पैंटालून रिटेल, बिड़ला कॉर्प, एस्सार पोर्ट्स और सिटी यूनियन बैंक 4.6-6.4 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। स्मॉलकैप शेयरों में एशियन होटल (वेस्ट), इनफिनाइट कंप्यूटर, स्पाइसजेट, हिंद कम्पोजिट और ट्रांसपोर्ट कॉर्प 8.3-12 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 17:06