Last Updated: Monday, May 7, 2012, 11:02
मुंबई : सरकार द्वारा सामान्य कर परिवर्जन-रोधी नियम एक साल के लिए टाले जाने की घोषणा ने शेयर बाजार को गिरावट से उबार लिया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 82 अंक सुधरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान शुरुआत में 317 अंक का गोता खाते हुए 16,513.77 अंक पर आ गया था। लेकिन प्रणव मुखर्जी द्वारा शेयर बाजार को राहत देने के लिए कुछ उपायों की घोषणा से कारोबार के अंतिम आधे घंटे में बाजार गिरावट से उबर गया और सेंसेक्स 81.63 अंक चढ़कर 16,912.71 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.30 अंक मजबूत होकर 5,114.15 अंक पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी कैपिटल गुड्स, बिजली, धातु और टिकाउ उपभोक्ता सामान वाली कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली।
लार्सन एंड टुब्रो, भेल, एसबीआई, मारुति सुजुकी, बजाज आटो, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.53 प्रतिशत टूटकर 715.30 रुपये और इनफोसिस 0.43 प्रतिशत टूटकर 2,430.60 रुपये पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 16:45