88 अंक की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

88 अंक की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 88 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 88.49 अंक नीचे 19,662.70 अंक पर खुला। पिछले तीन कारोबार सत्रों में सेंसेक्स करीब 254 अंक टूट चुका है।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.35 अंक की गिरावट के साथ 5,947.90 अंक पर खुला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 10:04

comments powered by Disqus