Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 04:57
मुंबई : अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 89 अंक की बढ़त के साथ खुला।
बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 88.81 अंक मजबूत होकर 17,658.34 अंक पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स करीब 105 अंक मजबूत हो चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.15 अंक चढ़कर 5,317.50 अंक पर पहुंच गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 10:34