92 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

92 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

मुम्बई : आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती न किए जाने के बावजूद देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 17236 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक चढ़कर 5229 पर बंद हुए। मिडकैप शेयर भी 0.6 फीसदी चढ़े।

मिले-जुले अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजारों ने 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ शुरुआत की। निफ्टी 5200 के स्तर के ऊपर खुला। सेंसेक्स करीब 50 अंक की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा।

हालांकि, बाजार की शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी बैठक से पहले बाजारों पर बिकवाली का दबाव दिखा। निफ्टी 5200 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया।

आरबीआई के रेपो रेट और सीआरआर में बदलाव न किए जाने के फैसले से बाजार निराश नजर आए। एसएलआर में कटौती से बाजार को थोड़ी आस बंधती दिखी। लेकिन, इसका छोटी अवधि में कोई फायदा न मिलने की आशंका से बाजार टूटे।

कर्ज सस्ता न होने की वजह से बाजार दिन के निचले स्तरों तक फिसल गए। सेंसेक्स में 140 अंक और निफ्टी में 46 अंक की गिरावट आई। हालांकि, सेंसेक्स 17000 और निफ्टी 5150 के स्तरों के ऊपर बने रहने में कामयाब रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 17:15

comments powered by Disqus