Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 04:54
मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली और मुद्रास्फीति में वृद्धि को लेकर चिंता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 93 अंक की गिरावट के साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 92.80 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,123.04 अंक पर खुला। इससे पहले, पांच कारोबारी सत्र में इसमें करीब 700 अंक की गिरावट आ चुकी है।
स्वास्थ्य, वाहन तथा बिजली कंपनियों समेत सभी खंडवार सूचकांक में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 39.25 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,868.55 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार संस्थागत और खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। मुद्रास्फीति में वृद्धि के बाद निवेशक चिंतित हैं। उन्हें लगता है कि महंगाई दर में वृद्धि से नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश कम होगी। इसके अलावा मूडीज द्वारा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक की रेटिंग कम किये जाने से भी बाजार धारणा पर असर होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 11:16