97% निवेशक बीमार कम्पनियों को राहत पैकेज देने के खिलाफ

97% निवेशक बीमार कम्पनियों को राहत पैकेज देने के खिलाफ

97% निवेशक बीमार कम्पनियों को राहत पैकेज देने के खिलाफमुम्बई : करीब 97 प्रतिशत निवेशक बीमार कम्पनियों को किसी तरह का राहत पैकेज दिए जाने के खिलाफ हैं। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है।

सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया को हाल में 30 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिए जाने और विमानन कम्पनी के घाटे पर उठे विवाद के मद्देनजर देश की प्रमुख स्वतंत्र एजेंसी ‘इक्विटीमास्टर’ ने इस मसले पर निवेशकों की राय जानने के लिए मार्च 2012 ‘बैन बेलआउट्स’ नाम से एक सर्वेक्षण किया।

सर्वेक्षण का लक्ष्य यह जानना था कि बीमार कम्पनियों को सरकारी राहत पैकेज से उबारने के पक्ष में निवेशक हैं अथवा नहीं।

वेबसाइट ‘इक्विटीमास्टर डॉट कॉम’ पर तीन महीने तक चले सर्वेक्षण में करीब 10325 निवेशक शरीक हुए।
सर्वेक्षण में सरकार के लिए चौंकाने वाले संकेत सामने आए। सर्वेक्षण में शामिल 97 फीसदी निवेशकों ने एयर इंडिया जैसी बीमार कम्पनियों को किसी तरह का राहत पैकेज दिए जाने के खिलाफ अपना मत जाहिर किया।

सर्वेक्षण में शामिल ज्यादातर लोगों ने कहा कि बीमार कम्पनियां अपनी अक्षमता एवं कुप्रबंधन की वजह से संकट में हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 21:54

comments powered by Disqus