AI कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी वापस ली - Zee News हिंदी

AI कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी वापस ली

नई दिल्ली: एयर इंडिया के कर्मचारियों ने वेतन और अन्य भत्तों के भुगतान में विलंब के खिलाफ सोमवार से हड़ताल करने की चेतावनी शुक्रवार को वापस ले ली । वित्तीय संकट में फंसी इस सरकारी कंपनी ने जून तक बकाया वेतन और अन्य भत्तों के भुगतान करने का वादा किया है।

 

यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उनका नोटिस आज मिला। मैंने उन्हें भुगतान के लिए एक निर्धारित अवधि दी है। उसके अनुसार हम उनके सारे बकाये का भुगतान जून तक कर देंगे। हड़ताल की अपील वापस ले ली गयी है। ’

 

एयरलाइन के पायलट, इंजीनियर, चालक दल सदस्य और दूसरे वर्गों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले आठ प्रमुख यूनियनों ने तीन महीने से अधिक समय से वेतन और अन्य भत्ता के भुगतान में विलंब के विरोध में ‘भुगतान नहीं तो काम नहीं’ आंदोलन की चेतावनी दे रखी थी।

 

इससे पहले यूनियनों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर बकाया वेतन के भुगतान के मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। ऐसा नहीं होने पर यूनियनों ने दो अप्रैल से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी। एयर इंडिया पर 67,000 करोड़ रुपये की उधारी है और चालू वित्त वर्ष में उसे 6,900 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 16:20

comments powered by Disqus