Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 19:48

मुंबई : पूर्ववर्ती इंडिया एयरलाइंस के पायलट संगठन आईसीपीए ने एयर इंडिया के 13 बख्रास्त पायलटों को बहाल करने पर जोर देते हुए नागर विमानन मंत्री अजित सिंह से आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे पर नरम रवैये से विचार करें। संगठन का कहना है कि ये पायलट बीते छह महीने से परेशानी और कठिन दौर में हैं।
इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने इस बारे में हाल ही में सिंह को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है, हम आपसे इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) के 13 सहयोगी पायलटों की बख्रास्तगी के मामले में नरमी से विचार करने का आग्रह करते हैं जो परेशान और कठिन दौर में हैं। संगठन ने संकट को सुलझाने के लिए लगभग सभी बर्खास्त पायलटों को बहाल करने के मंत्री के रवैये की सराहना की है।
एयर इंडिया के प्रबंधन ने लगभग दो महीने लंबी हड़ताल के बाद एयर इंडिया के 101 पायलटों को बख्रास्त किया था। हालांकि अदालत व मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद 13 पायलटों के अलावा सभी को बहाल कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 19:48