AI के लिए ड्रीमलाइनर की पहली परीक्षण उड़ान सफल

AI के लिए ड्रीमलाइनर की पहली परीक्षण उड़ान सफल

वाशिंगटन: विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने कहा है कि उसने एक नये बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की पहली परीक्षण उड़ान साउथ कारोलिना में पूरी कर ली है। इस विमान की आपूर्ति भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को की जानी है।


कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह विमान अब टेक्सास जाएगा जहां इस पर एयर इंडिया का नाम आदि :लिवरी: छपेगा। यह विमान इसी साल मध्य तक वापस लौटेगा। बोइंग के साउथ कारोलिना कारखाने में बना यह पहला ड्रीमलाइनर विमान है। कंपनी के लगभग 5,000 कर्मचारियों ने इस विमान की परीक्षण उड़ान का सजीव प्रसारण देखा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 11:23

comments powered by Disqus