AI के हड़ताली पायलटों पर सरकार का रुख और कड़ा

AI के हड़ताली पायलटों पर सरकार का रुख और कड़ा

नई दिल्ली : सरकार ने एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों के खिलाफ अपना रुख और कड़ा कर लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि आंदोलनकारी पायलटों की मांगों पर तभी विचार किया जाएगा जब वे बिना शर्त काम पर लौटेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, एयर इंडिया के हड़ताली पायलट अपनी मांगों पर टिके हैं। हालांकि, मंत्री ने 25 मई को हड़ताली पायलटों के एक समूह के साथ मुलाकात के दौरान उनसे कहा था कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। मंत्री ने पायलटों से स्पष्ट कहा है कि उनकी मांगों पर तभी विचार होगा जब वे बिना शर्त काम पर लौटेंगे।

मंत्रालय के अधिकारियों तथा एयर इंडिया के बीच यहां हुई बैठक के बाद यह कड़ा बयान आया है। एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल का आज 22वां दिन है। पायलट अब भी अपने 101 बर्खास्त साथियों की बहाली तथा इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) की मान्यता को पुन: बहाल करने की मांग पर टिके हैं। साथ ही वे अपने करियर से जुड़े मुद्दों पर बातचीत चाहते हैं।

आईपीजी के 27 मई के पत्र के जवाब में यह आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि आईपीजी के सदस्य अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और मंत्री के आश्वासन के बाद भी वे काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 22:07

comments powered by Disqus