AI को एक-दो दिन में मिलेगी ड्रीमलाइनर पर रिपोर्ट

AI को एक-दो दिन में ड्रीमलाइनर पर रिपोर्ट

AI को एक-दो दिन में ड्रीमलाइनर पर रिपोर्टनई दिल्ली : एयर इंडिया को ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी समस्याओं के संबंध में बोइंग और अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) से एक-दो दिन में अंतरिम रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

कंपनी सूत्रों ने कहा,‘हमें कुछ दिनों में बोइंग और एफएए से कम से कम एक आरंभिक या अंतरिम रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है जिससे हमें आगे की राह दिखाई दे सकती है।’

एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल छह ड्रीमलाइनर विमानों को खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक बार रिपोर्ट आ जाने पर क्या सुधारात्मक उपाय किए जाने हैं, यह स्पष्ट हो जाएगा और ‘हम समस्या से निपटने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।’

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी नियामक एफएए द्वारा विमानन कंपनियों को बैटरी में आग लगने का जोखिम दूर होने तक अपने परिचालन अस्थायी तौर पर स्थगित रखने की सलाह दिए जाने के बाद सभी 50 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान कल खड़े कर दिए गए जिसमें एयर इंडिया के छह विमान भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 20:33

comments powered by Disqus