Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 23:46

नई दिल्ली\चेन्नई : एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान आज नयी दिल्ली से पहली बार उड़ान भरकर चेन्नई पहुंचा। हालांकि ड्रीमलाइनर के एयर कंडीशनिंग में आज हल्की गड़बड़ी आ गयी। सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया को हाल में विमान की डिलीवरी मिली है।
ड्रीमलाइनर ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से दिल्ली से चेन्नई के लिये पहली वाणिज्यिक उड़ान सुबह 7.10 मिनट पर भरी। विमान पर 116 यात्री सवार थे। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार इसी विमान को दिल्ली-बेंगलूर मार्ग पर शाम 4.30 मिनट पर उड़ान भरनी थी।
लेकिन विमान के एयर-कंडीशनिंग प्रणाली में कुछ गड़बड़ी महसूस की गयी। उड़ान भरने से पहले इसे ठीक कराया गया। इसके कारण उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हुई और यह शाम 6.35 मिनट पर रवाना हो सका। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 23:43